Tuesday 30 August 2016

केन्द्रीय कर्मचारियों को दो साल के लिये संशोधित दरों पर बोनस- Bonus For Central Government Employees



अब गैर-कृषि कामगारों के लिये न्यूनतम वेतन 350 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है जो इस समय 246 रुपये प्रतिदिन है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज यह जानकारी दी। इसके अलावा सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को दो साल के लिये संशोधित दरों पर बोनस देगी।केंद्र सरकार के करीब 33 लाख कर्मचारियों के लिए सरकार ने मंगलवार को सालाना बोनस की घोषणा की, जो पिछले दो वर्षों से बकाया था.

इस बारे में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 2014-15 और 2015-16 का बोनस संशोधित मानदंडों के आधार पर जारी किया जाएगा. यह दो वर्षों से बकाया था. इसके बाद बोनस को सातवें वेतन आयोग के तहत दिया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Search here...

Contact Us

Name

Email *

Message *