![]() |
| Image : Curtesy by http://s8.favim.com/mini/72/amor-couple-cute-desenho-692322.jpg |
जब जाना हो चले जाइयो
ठंढ में न तू छोड़कर जा सईया
तेरे बिना नींद नहीं आती
जब तक मिले न स्पर्श तेरा
मिलती बदन को न गर्मी
थर-थर कांपे है तन-मन मेरा
लगती बड़ी सी कमी
जब जाना हो चले जाइयो
मुझे मीठी नींद में सुला जा सईया
तेरे बिना नींद नहीं आती
करवटें बदल-बदल
बीतती है रातें
रह-रह याद आए
तेरी हर बातें
जब जाना हो चले जाइयो
रात में न अकेला छोड़ जा सईया
तेरे बिना नींद नहीं आती
संग सोने की जो आदत लगी
वो आदत अब जाती नहीं
तेरे तन की महक सांसों में बसी
उसके बिना चैन आती नहीं
जब जाना हो चले जाइयो
रात में तो तू साथ निभा जा सईया
तेरे बिना नींद नहीं आती
-कुलीना कुमारी




No comments:
Post a Comment