तुम
कितने प्रिये हो
दर्द से तड़प रही हूं
शारीरिक अवस्था की वजह से
मगर दवा नहीं
इस हालत में भी
मुझे तुम चाहिए
तेरा साथ
तेरा प्यार
तेरी छुअन
तेरे बगल में लेटने का एहसास
होता है मन में
तुम छुओगे मुझे
मेरे सर पे हाथ रखोगे
अपने मजबूत बाहों में समा लोगे
तो इसी के साथ
मेरी सारी पीड़ाएं भी गुम हो जाएंगी
और बस जाएगा
फिर से मेरे अंदर ताजगी
संतोष, संतुष्टि और तृप्ति का भाव
और हो जाऊंगी मैं फिर से संपूर्ण
-कुलीना कुमारी, 1-11-2016




No comments:
Post a Comment