Sunday, 8 January 2017

हां जानम तुम..


Image : Curtesy by https://s-media-cache-ak0.pinimg.com/736x/a6/74/c7/a674c78e94a83c1dc5b37af865123313.jpg

हां जानम तुम
अच्छे नहीं हो
तुम बेवफा हो
दिल के सच्चे नहीं हो

मेरी आवाज तुम सुनते ही नहीं
मेरा ख्याल तुम रखते ही नहीं
अपना प्यार तुम निभाते ही नहीं
तुम बात के पक्के नहीं हो

तड़पता है मेरा दिल
तुमको महसूस नहीं होता
धड़कता है मेरा दिल
तेरा यौवन नहीं भड़कता

मेरा मचले हैं तन-मन
तड़पे हैं अंग-अंग
तुम प्यास मेरी नहीं बुझाते
तुम जोशीले नहीं हो
हां जानम तुम..

मेरे में जो कमजोरी
वो तेरी देन है
अपना नशा लगा खुराक नहीं पहुंचाये
तो क्षमता मौन है

तुम्हें मिलकर चलना नहीं आए
सबको खुश रखना नहीं आए
तुम अपनी ताकत मुझे नहीं पहुंचाय
तुम अच्छा दिलदार नहीं हो
हां जानम तुम..

मुझे इतना प्यार करो
मेरे दिल को चैन आ जाय
मेरा जीभर जाय
मेेरे जिस्म को करार आ जाय

मैं बुलाऊं तुम आते ही नहीं
अपने गले लगा प्यार जताते ही नहीं
तुम पत्थर दिल
मेरे संग सोते नहीं हो
हां जानम तुम...

-कुलीना कुमारी, 8-1-2017

No comments:

Post a Comment

Search here...

Contact Us

Name

Email *

Message *