जिंदगी के पन्नों को पलटकर हम देखें
यादों के गट्ठर को उधेड़कर हम देखें
मिली जो खुशियां चूम कर हम देखें
पुराने जख्मों को सहलाकर हम देखें
नया पल नया वरष नया जीवन आने को है
नए लोग जुड़ने को हैं, नया काम करने को है
ऐसा क्या किया, सफलता मिली
कैसे चले जो ठोकर लगी
अपने पूराने करम की समीक्षा करके हम देखें
जिंदगी के पन्नों को पलटकर हम देखें
जिंदगी की डगर पर कितने ही राही मिले
कुछ ने तो साथ दिया मगर कुछ से धोखा मिले
जो थे सच्चें उनमें क्या थीं बातें
जिनसे धोखा मिला, उनकी थीं कैसी अदाएं
अपने ही अनुभव से दुनिया समझकर हम देखें
जिंदगी के पन्नों को पलटकर हम देखें
अपने गलतियों से सम्हलकर आगे बढ़ना है हमको
सफलता के नुस्खे को और विस्तार देना है हमको
नए सपने अरमान लेने लगे हैं करवट
इसे लेकर अंबर तक जाना है हमको
अपनी ही आंखांे से खुद को परखकर हम देखें
-कुलीना कुमारी, 25/12/2014
No comments:
Post a Comment